Homeजामताड़ासाइबर ठगी के मामले में धनबाद पहुंची दिल्ली पुलिस : गोविन्दपुर थाना...

साइबर ठगी के मामले में धनबाद पहुंची दिल्ली पुलिस : गोविन्दपुर थाना क्षेत्र से दो ठगों को पकड़ा दो अन्य की तलाश जारी

जामताड़ा से ठगी के तार जुड़े हैं

मिरर मीडिया : झारखंड में साइबर ठगी करने वाला हब जामताड़ा साइबर क्राइम करने वाला एकमात्र जिला बन गया है जहाँ आए दिन अन्य राज्यों से पुलिस अपराधियों को पकड़ने आ ही जाती है। आपको बता दें कि इस बार साइबर क्राइम के तार दिल्ली से जुड़ा है। जिसमें दिल्ली नार्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट साईबर थाने की पुलिस ने धनबाद के गोविन्दपुर थाना क्षेत्र से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जबकि दो अन्य की तलाश में जामताड़ा और देवघर में छापेमारी चल रही है।

आपको बता दें कि नए नए हथकंडे अपना कर साईबर ठगी इस घटना को अंजाम देते हैं। यहां के साईबर अपराधी अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान जैसे फिल्मी हस्तियों तक को चुना लगा चुके हैं।वहीं ताजा मामले में धनबाद पहुंची दिल्ली नार्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट  साईबर थाने की पुलिस ने दो साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली साईबर थाने के सब इंस्पेक्टर अमित मल्लिक के अनुसार दिल्ली में निजी कम्पनी में कार्यरत राजेश शर्मा नामक एक सख्स ने 27 जुलाई को मामला दर्ज कराया था। सूत्रों कि माने तो उनके खाते से 2 लाख 40 हजार रुपये डीटीडीसी कुरियर डिलीवरी सर्विस के नाम से उड़ा कर जामताड़ा के छोटू एवं अशफाक नामक दो साईबर अपराधियों ने मुर्गाबनी के सिराज के खाते में रुपये ट्रांसफर किया एवं उस पैसे में से 40 हजार रुपये उसके बड़े भाई अजहरुद्दीन ने ATM के माध्यम से निकासी कर खर्च किया। वहीं पकड़े गए अपराधियों को कोर्ट में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले जाया जाएगा जहां उनसे पूछताछ होगी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular