Homeराज्यJamshedpur Newsमाइंस ब्लास्टिंग की चपेट में आने से चरवाहे की मौत, मुआवजे की...

माइंस ब्लास्टिंग की चपेट में आने से चरवाहे की मौत, मुआवजे की भी मांग

जमशेदपुर : पोटका के कोवाली लखनसाई में माइंस ब्लास्टिंग की चपेट में एक चरवाहे आ गया। आनन-फानन में उसे अस्‍पताल ले जाया गया। जहां डॉक्‍टरों ने उसे जांंच के बाद मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद वहां के लोगों ने भारी बवाल किया। इस बीच माइंस का काम भी रोक दिया गया। लोग बवाल करने के साथ-साथ मुआवजे की भी मांग कर रहे हैं। घटना में बकरी चरानेवाले मनोज पुराण (55) की मौत हुई है। माइंसकर्मियों को जब घटना की जानकारी मिली थी तब मनोज पुरान को लेकर टीएमएच पहुंचे हुए थे। यहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मनोज इकलौता घर का में कमाने वाला था। लोगों का आरोप है कि बिना सूचना के ही माइंस में ब्लास्टिंग का काम किया जा रहा था। लोगों का कहना है कि इसके पहले भी इस तरह की घटनाएं इस इलाके में घट चुकी है।

Most Popular