जमशेदपुर : लोयोला व सेंट मेरीज स्कूल बिस्टुपुर द्वारा अपने स्कूल में इंट्री क्लास में सामान्य वर्ग के चयनित बच्चों से नामांकन लेने से पहले इंटरव्यू लेने कि घोषणा के विरुद्ध आज अभिभावक संघ ने जिला शिक्षा अधीक्षक को मांग पत्र सौंपा।
बता दें कि लोयोला व सेंट मेरीज स्कूल, बिस्टुपुर द्वारा अपने स्कूल की इंट्री कक्षा में चयनित बच्चों से लिट्रेसी स्किल जांचने के नाम पर बच्चों से इंटरव्यू लेने की घोषणा की हैं। अभिभावक संघ का कहना है कि लोयोला व सेंट मेरीज स्कूल द्वारा अपने स्कूल के इंट्री कक्षा नामांकन के लिए चयनित बच्चों से इंटरव्यू लेना आर टी ई अधिनियम 2009 का
उल्लंघन है। संघ ने लोयोला व सेंट मेरीज स्कूल द्वारा बच्चों से इंटरव्यू लेने पर रोक लगाने, साथ ही जमशेदपुर शहर के अन्य सभी स्कूलों की इंट्री कक्षा में चयनित बच्चों से इंटरव्यू नहीं लेने के आदेश देने की मांग की है।