Homeराज्यJamshedpur Newsएमसीए व एम.कॉम में सीट बढ़ाने व चांसलर पोर्टल खोलने की मांग

एमसीए व एम.कॉम में सीट बढ़ाने व चांसलर पोर्टल खोलने की मांग

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के कॉलेज में पीजी की नामांकन प्रक्रिया चल रही है। पहले मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, जिसमें ज्यादातर आर्ट विषयों के सभी सीटें भर चुकी है। दूसरी मेरिट लिस्ट बुधवार को जारी की गई। जिसके आधार पर विद्यार्थियों का नामांकन लिया जा रहा है। बावजूद इसके सैकड़ो विद्यार्थी का नाम मेरिट लिस्ट में शामिल है। विश्वविद्यालय में सुविधा नहीं होने के कारण ज्यादातर विषयों में लिमिटेड सीट है। विद्यार्थी नामांकन के लिए कॉलेज के चक्कर काट रहे हैं। जिन विषयों में सीटें भर चुकी है उस विषय के सीट बढ़ाने की मांग को लेकर गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर एसपी महालिक के माध्यम से छात्र कल्याण विभाग से एमसीए और एम.कॉम में सीट बढ़ाने और चांसलर पोर्टल खोलने की मांग की है। जियोग्राफी के सैकड़ो विद्यार्थी अभी वेटिंग में है ज्योग्राफी में वर्कर्स कॉलेज में मात्र 120 सीट है, जिस पर नामांकन की प्रक्रिया लगभग पूरी होने वाली है, जबकि अभी सैकड़ो जियोग्राफी के विद्यार्थी वेटिंग में है। 70% अंक लाने वाले विद्यार्थियों को भी नामांकन नहीं मिल सका है। जबकि जियोग्राफी की कई शिक्षकों की नियुक्ति कई कॉलेजों में की गई है। लेकिन वहां पर अभी पढ़ाई शुरू नहीं हो पाई है। इस दौरान मुख्य रूप से बापन घोष, युवराज कुमार, अनू कुमारी, समृत कुमारी, रीना कुमारी, प्रीति घोष आदि लोग उपस्थित रहे।

Most Popular