मिरर मीडिया : अंकिता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर विधायक राज सिन्हा सहित भाजपा नेताओं ने रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि दुमका में युवती पर पेट्रोल छिड़ककर सरफिरे आशिक द्वारा आग लगा देने की घटना से पूरे देश में उबाल है। वहीं बुधवार को रणधीर वर्मा चौक पर बीजेपी नेताओं द्वारा रैली निकाल विरोध प्रदर्शन कर हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग की गई। इस दौरान भाजपा विधायक राज सिन्हा के साथ अन्य बीजेपी नेता मौजूद रहे।

विधायक राज सिन्हा ने बताया कि देश की बेटी अंकिता को जलाकर मार दिया गया उसके बाद जो हेमंत सरकार का रवैया है उसके विरोध में जुलूस निकाला जा रहा है। यह वैहसीपन का हद है और सरकार सुरक्षा मुहैया कराने के जगह पर मीट भात खा कर सीटी बजाते हुए, नौका विहार कर पिकनिक मना रही हैं। हेमंत सरकार के विधायक ने जो अंकिता के ऊपर अनर्गल बातें कही है, इसके लिए सरकार माफी मांगे। साथ ही जिसने भी संगीन अपराधीयों को बचाने का कोशिश किया है उसे बर्खास्त किया जाए।