आठ सूत्री मांगों को लेकर जीसीपीएल में कामकाज ठप, ऑपरेटर-कर्मचारियों का प्रदर्शन

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद (निरसा): ईसीएल के मुगमा एरिया अंतर्गत संचालित जीसीपीएल (GCPL) में ऑपरेटर और कर्मचारियों ने अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार से कामकाज पूरी तरह ठप कर दिया है। कर्मचारियों ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जोरदार नारेबाजी की और श्रमिक अधिकारों की अनदेखी का आरोप लगाया।

जीसीपीएल में शामिल करने और एचपीसी दर पर वेतन की मांग

प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें जीसीपीएल में समायोजित (शामिल) किया जाए, एचपीसी दर से वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाए और अन्य आवश्यक श्रमिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि वर्षों से उनसे अलग-अलग कंपनियों के माध्यम से काम कराया जा रहा है, जिससे उनका भविष्य असुरक्षित बना हुआ है।

प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप

कर्मचारियों ने बताया कि इससे पहले भी कामकाज ठप किए जाने पर प्रबंधन द्वारा 181 कर्मचारियों को बहाल करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन पंप बंद होने के बाद 19 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया, जिससे आक्रोश और बढ़ गया है।

पीएफ त्रुटि, ऑफर लेटर समेत कई मांगें लंबित

कर्मचारियों ने पीएफ में त्रुटियों को सुधारने, ऑफर लेटर प्रदान करने और अन्य लंबित मांगों को पूरा करने की मांग की है। उनका कहना है कि प्रबंधन का रवैया तानाशाहीपूर्ण है और बार-बार समझौते के बावजूद मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।

मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी

कर्मचारियों ने साफ कहा है कि जब तक सभी मांगें पूरी नहीं की जातीं, तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे। आंदोलन के चलते जीसीपीएल का कार्य पूरी तरह प्रभावित हो रहा है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....