आठवें वेतन आयोग और बोनस सीलिंग हटाने की मांग को लेकर रेलवे कर्मचारियों का प्रदर्शन

KK Sagar
1 Min Read

ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर आंदोलन

ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान और ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) के दिशा-निर्देश पर आज 19 सितंबर को धनबाद कैरिज एंड वैगन डिपो के गेट पर रेल कर्मचारियों ने प्रदर्शन और सभा की।

मुख्य मांगें – वेतन आयोग और बोनस पर संशोधन

रेल कर्मचारियों ने अपनी प्रमुख मांगों में आठवें वेतन आयोग का शीघ्र गठन और बोनस को सीलिंग मुक्त कर वर्तमान वेतन पर गणना के आधार पर भुगतान करने की मांग रखी। वक्ताओं ने कहा कि सरकार को अपने समर्पित रेलकर्मियों के हितों को ध्यान में रखते हुए इन मांगों पर अविलंब सकारात्मक कार्रवाई करनी चाहिए।

सभा में रेलकर्मियों की बड़ी भागीदारी

आज की इस सभा को सफल बनाने में केंद्रीय पदाधिकारी नेताजी सुभाष लाइन शाखा के शाखा सचिव जितेंद्र कुमार साहू, अध्यक्ष प्रशांत बनर्जी, धनबाद शाखा दो के अध्यक्ष नीलकमल खवास, शाखा सचिव आरके सिंह, धनबाद शाखा एक के भानु प्रताप गुप्ता, रविंदर रवानी, चंद्रशेखर प्रसाद, विमान मंडल, सुरेंद्र कुमार चौहान, राजेश कुमार गोप, परमेश्वर महतो सहित धनबाद के सभी रेलकर्मियों का अहम योगदान रहा।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....