मिरर मीडिया : रावण का पुतला दहन के साथ असत्य पर सत्य की जीत एवं अधर्म पर धर्म की विजयी का दशहरा और विजयादशमी का यह त्यौहार समाप्त हुआ। बता दें कि बीती रात जिले के मुखिया, उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी तथा धनबाद क्लब के पदेन अध्यक्ष वरुण रंजन ने दशहरा के अवसर पर पुतला दहन कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर पूर्व पुरुलिया के कलाकारों ने मनमोहक छऊ नृत्य प्रस्तुत किया।

बता दें कि धनबाद क्लब में आयोजित एक समारोह में क्लब की ओर से 65 फिट रावण के साथ 40-40 फिट के मेघनाथ और कुंभकर्ण का पुतला भी बनवाया गया था जिसे उपायुक्त वरुण रंजन के द्वारा दहन किया गया।

उपायुक्त ने कहा कि दशहरा और विजयादशमी सत्य की असत्य पर तथा धर्म की अधर्म पर जीत का प्रतीक है। उन्होंने लोगों को अपने जीवन में अनुशासन लाने, काम, क्रोध, मन, इंद्रियों पर काबू पाकर अंदर की बुराइयों को समाप्त कर तनाव मुक्त जीवन शुरू करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से समस्त जिले वासियों एवं धनबाद क्लब के सदस्यों को दशहरा एवं विजयदशमी की बधाई दी।
कार्यक्रम में उपायुक्त वरुण रंजन, धनबाद क्लब के संजीव बियोत्रा, योगेंद्र नाथ नरूला, नंदलाल अग्रवाल, रीता चावड़ा, चेतन गोयनका के अलावा बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य मौजूद थे।