HomeधनबादDhanbadधनबाद पहुंचे झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का उपायुक्त व एसएसपी ने...

धनबाद पहुंचे झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का उपायुक्त व एसएसपी ने किया स्वागत : दिया गया गार्ड आफ ऑनर : दुमका जाने के क्रम में रुके थे अल्प समय के लिए

मिरर मीडिया : झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का आज धनबाद आगमन हुआ। दरअसल दुमका में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राज्यपाल रांची से दुमका के लिए रवाना हुए और दुमका जाने के क्रम में सोमवार को झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन धनबाद पहुंचे।

धनबाद के सर्किट हाउस में उनका स्वागत उपायुक्त वरुण रंजन और एसएसपी संजीव कुमार ने किया। सर्किट हाउस में उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया गया। इसी क्रम में अल्प समय के ठहराव के बाद राज्यपाल धनबाद से दुमका के लिए रवाना हो गए।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular