बड़ी खबर – ACB ने टुंडी थाना के एसआई को 5 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार : टीम कार्यालय लाकर कर रही है पूछताछ
1 min read
मिरर मीडिया : धनबाद के टुंडी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ SI शिवराम मुचि को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार टुंडी थाना कांड संख्या 33 के आरोपी सद्दाम अंसारी से केस डायरी और रिपोर्ट भेजनें के एवज में एसआई ने पांच हजार रूपये की मांग की।
इधर रिश्वत मांगे जाने की शिकायत जब एसीबी को की गई तो एसीबी की टीम ने टुंडी थाना क्षेत्र में योजना के तहत जाल बिछाया। वहीं आज सुबह गस्ती के दौरान संग्रामडीह के पास एसआई शिवराम मुचि को 5 हजार रूपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
SI को ACB की टीम कोटडी थाना से एंटी करप्शन ब्यूरो धनबाद कार्यालय लाकर पूछताछ कर रही है।