सेवानिवृत्ति पर धालभूम अनुंमडल के अनुसेवी समीर सेन को समारोहपूर्वक दी गई विदाई, उपायुक्त ने किया सम्मानित

Manju
By Manju
2 Min Read

जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रशासी पदाधिकारी, कार्यालय अधीक्षक, जिला उपायुक्त कार्यालय के अनुसेवी तथा धालभूम अनुंमडल के अनुसेवी को समारोहपूर्वक विदाई दी गई।

इस अवसर पर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र व उपहार देकर सम्मानित किया। उन्होने सभी के उत्तम स्वास्थ्य सहित उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए कहा कि आप सभी ने मजबूत स्तंभ की तरह अपने सेवाकाल के दौरान कर्तव्यों का निर्वह्न किया। सेवानिवृत्ति के बाद के अवसरों का भी अच्छे से उपयोग करें, अपने परिवार के साथ समय बितायें, खुद को समय दें, अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। रूटीन डेवलप करें, आपके पास अपने दिन को अपनी पसंद के अनुसार व्यवस्थित करने की स्वतंत्रता होगी। यह महत्वपूर्ण है कि आप एक रूटीन विकसित करें जो आपको स्वस्थ रहने में मदद करे। यह एक अच्छा समय है कि आप ध्यान, योग या अन्य आध्यात्मिक अभ्यासों में शामिल हों। प्रशासन के साथ कार्य करने के अपने अनुभव और ज्ञान को दूसरों के साथ साझा करें। आगे भी प्रशासन, निर्वाचन तथा अन्य कार्यों में जिनमें आपकी उपयोगिता होगी, जिला प्रशासन को आपसे सहयोग की अपेक्षी होगी।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजीव रंजन, निदेशक एनईपी, जिला परिवहन पदाधिकारी दीपू कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे। सभी ने सेवानिवृत्त होने वाले पदाधिकारी तथा कर्मचारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए उत्तम स्वास्थ की कामना करते हुए विदा किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *