HomeधनबादDhanbadचीन में बढ़ती बीमारी को लेकर SNMMCH में तैयारी शुरू, बोलें प्रबंधक...

चीन में बढ़ती बीमारी को लेकर SNMMCH में तैयारी शुरू, बोलें प्रबंधक किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से हैं तैयार

धनबाद: कोरोना के बाद चीन में एक बार फिर बहुत ही तेजी से एक नई बीमारी फैल रही है। जिसको लेकर भारत भी सतर्क है। इस बीमारी को लेकर डबल्यूएचओ ने भी चिंता जताई है और चीन को उचित इंतजाम करने को कहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अलर्ट के बाद अब राज्य सरकार ने भी सभी अस्पतालों को सजग रहने का निर्देश दिया है।
जिसके बाद जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच में इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

वहीं अस्पताल के अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने बताया कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए विभाग में सभी तैयारी है। फिलहाल निमोनिया के पीड़ित बच्चे अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। लेकिन यह निमोनिया के सामान्य लक्षण है, इसका चीन से कोई कनेक्शन नहीं है। उन्होंने बताया कि शिशु रोग विभाग में चिकित्सक को निगरानी करने के लिए कहा गया है। शिशु रोग विभाग के एचओडी डा. अविनाश कुमार ने बताया कि ठंड के वजह से वायरल संक्रमण बढ़ रहा है।

Most Popular