Homeधनबादवृद्धाश्रम व वर्किंग वीमेन होस्टल का उपायुक्त ने किया निरीक्षण : बेहतर...

वृद्धाश्रम व वर्किंग वीमेन होस्टल का उपायुक्त ने किया निरीक्षण : बेहतर व्यवस्था के लिए दिए आवश्यक व उचित दिशा निर्देश

मिरर मीडिया : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह ने सोमवार को सरायढेला के सहयोगी नगर सेक्टर तीन स्थित वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने कहा कि वृद्धा आश्रम में बेड, टॉयलेट, रसोईघर, खाने-पीने का प्रबंध सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। भविष्य में अतिरिक्त निर्माण की आवश्यकता होने पर जिला स्तर पर एक प्रस्ताव तैयार कर उसकी स्वीकृति लेकर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

उन्होंने कहा अभी कम लोग यहां रह रहे हैं। लेकिन इसके जीर्णोद्धार और आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के बाद यहां कई जरुरतमंद लोग रह सकेंगे और उन्हें बेहतर से बेहतर सेवा जिला प्रशासन प्रदान कर सकेगा।

इसके बाद उपायुक्त ने मिश्रित भवन के पीछे स्थित वर्किंग वीमेन होस्टल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान वहां की व्यवस्था का बारिकी से जायजा लिया। साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को और बेहतर व्यवस्था के लिए आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने होस्टल में रह रही लड़कियों से समस्याओं के बारे में जाना। साथ ही समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने का संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, डीएमएफटी के फरहान शेख, सज्जाद अंसारी आदि मौजूद थे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular