जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने आज दोपहर कृषि बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।
उन्होंने पोस्टल बैलट काउंटिंग हॉल के साथ-साथ विधानसभा वार बनाए गए स्ट्रांग रूम तथा ईवीएम काउंटिंग हॉल का निरीक्षण किया।
इस क्रम में काउंटिंग हॉल में मतगणना कर्मियों के बैठने, एआरओ टेबल, कंप्यूटर सिस्टम सेटअप, हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन, लाइट, पंखे, स्ट्रांग रूम से हॉल तक पहुंचने वाले मार्ग में बैरिकेडिंग इत्यादि का निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मौके पर उपायुक्त माधवी मिश्रा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एसडीओ उदय रजक, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा, अपर नगर आयुक्त महेश्वर महतो, पोस्टल बैलेट कोषांग के संजय कुमार झा व अन्य लोग मौजूद थे।