HomeJharkhand Newsउपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं, उचित कार्रवाई को...

उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं, उचित कार्रवाई को लेकर किया आश्वस्त

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने आम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। फरियादियों ने केजीबीवी में नामांकन, निजी विद्यालय में आरटीई के तहत नि:शुल्क शिक्षा, दिव्यांग पेंशन व अन्य सुविधा, दाखिल खारिज, म्यूटेशन, विद्यालय से स्थानांतरण प्रमाण पत्र, भूमि विवाद समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं व समस्याओं को लेकर फरियादियों ने उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया। जिस पर उचित कार्रवाई को लेकर उन्होने आश्वस्त किया। इस दौरान कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया तथा अन्य आवेदनों को संबंधित विभागीय पदाधिकारी को अग्रसारित कर समयबद्ध कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। उन्होने पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रखंड व अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर आवेदनों का त्वरित निष्पादन करें, जिससे फरियादियों को कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े।

Most Popular