एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची उपायुक्त, जाना मरीज़ों का हाल, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

0
55

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में चल रहे आधारभूत संरचना निर्माण कार्य का जायजा लेने जिला उपायुक्त विजया जाधव देर शाम एमजीएम अस्पताल पहुंची। इस दौरान उन्होने इमरजेंसी वार्ड व अन्य वार्ड का भी निरीक्षण कर मरीजों को उपलब्ध कराये जा रहे चिकित्सीय सुविधाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों की जानकारी प्रतिनियुक्त चिकित्सकों से लिया, इमरजेंसी वार्ड में छोटी समस्याओं को लेकर भी मरीजों के भर्ती होने पर एमजीएम प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसे मरीजों को संबंधित वार्ड में भेजें या सदर अस्पताल रेफर करें।

निरीक्षण के दौरान उन्होने आधारभूत संरचना निर्माण कार्य का अवलोकन करते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश संवेदक को देते हुए तय समयावधि में निर्माण कार्य पूरा हो इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिए। मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर सह एमजीएम प्रशासक नन्दकिशोर लाल, डीसीएलआर रविन्द्र गागराई तथा अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here