जमशेदपुर : उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। इस दौरान उन्होंने अब तक की गई कार्रवाई को लेकर वन विभाग, खनन विभाग, प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों से समीक्षा की तथा सघन कार्रवाई जारी रखने का निर्देश दिया। उन्होने अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी तथा थाना प्रभारी को नियमित रूप से अपने अपने क्षेत्र में वाहनों की जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने के निर्देश दिए। कहा कि वाहनों के सभी आवश्यक दस्तावेज की भी जांच करें, दस्तावेज सही नहीं पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
अवैध खनन स्थल को चिन्हित कर करें कार्रवाई
समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने पदाधिकारियों को जिले में अवैध खनन के स्थलों को चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वन विभाग, खनन विभाग और सभी सीओ और थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में अवैध खनन, परिवहन नहीं हो इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया है कि अगर क्षेत्र में अवैध बालू और अन्य खनिजों का खनन और परिवहन हुआ तो संबंधित क्षेत्र के सीओ और थाना प्रभारी की जवाबदेही तय की जाएगी। अवैध खदानों के डोजरिंग का कार्य निरंतर करने के साथ ही संबंधित व्यक्ति को चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त द्वारा जिलांतर्गत अवैध खनन, परिवहन, भंडारण, जांच, रॉयल्टी संग्रहण आदि की गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने डीएमओ को अवैध खनन, परिवहन और भंडारण में संलग्न व्यक्तियों पर दर्ज प्राथमिकी की संख्या के बारे में जानकारी लेते हुए आगे भी सख्ती के निर्देश दिए। नियमित रूप से अवैध खनिजों के परिवहन के विरुद्ध जांच अभियान चलाने व नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होने अस्थाई चेक पोस्ट को क्रियाशील रखने की बात कही।
उपायुक्त ने अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने के उद्देश्य से योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने, विभिन्न माध्यमों से हो रहे अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके लिए उन्होंने दोषियों को पकड़ते हुए तुरंत उन पर एफआईआर दर्ज करने व संबंधित पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।