HomeधनबादDhanbad - मतदान पदाधिकारियों को दिए जा रहें प्रशिक्षण केंद्रों का उप...

Dhanbad – मतदान पदाधिकारियों को दिए जा रहें प्रशिक्षण केंद्रों का उप विकास आयुक्त ने किया निरिक्षण

Dhanbad जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर लोक सभा निर्वाचन के आलोक में मतदान पदाधिकारियों के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण सोमवार को भी जारी रहा। प्रथम मतदान पदाधिकारियों को श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट (एसएसएलएनटी) महिला महाविद्यालय, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज तथा गुरुनानक कॉलेज में प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज तथा गुरुनानक कॉलेज का दौरा किया एवं प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मॉक पोल करना महत्वपूर्ण है। इसे अच्छे से सभी सीख लें। मॉक पोल डाटा को डिलीट करना ना भूलें।

वहीं एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी ने प्रशिक्षणार्थियों को आवश्यक निर्देश दिए।

प्रशिक्षण सत्र में मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण ने एक प्रशिक्षणार्थी को बुलाकर उनसे मॉक पोल करने का प्रशिक्षण दिलाया। साथ ही एक फ्लो चार्ट के माध्यम से पूरी मतदान प्रक्रिया को समझाया। ईवीएम में संभावित त्रुटियों को भी उन्होंने बताया और उसके समाधान भी बताए।

मौके पर मुख्य प्रशिक्षक राजकुमार वर्मा तथा अन्य केंद्र के मुख्य प्रशिक्षक संजय कुमार, पुष्कर झा, उमेश लाल, घनश्याम दुबे, कुमार वंदन, सुभाष, आलोक तिवारी, मदन महतो, बृजभूषण पांडेय, ब्रज किशोर चौबे, महफूज आलम, अनवर हुसैन आदि सक्रिय रहे।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular