उप विकास आयुक्त सन्नी राज ने सोमवार को अपने कार्यालय में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ मनरेगा एवं आवास योजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान योजनाओं की प्रगति, लंबित कार्यों और भुगतान संबंधी मामलों पर गहन चर्चा की गई।
मनरेगा योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा
समीक्षा के दौरान मानव दिवस सृजन, सभी सक्रिय मजदूरों का ई-केवाईसी, एसएनए स्पर्श मॉड्यूल के अंतर्गत सामग्री मद में भुगतान, एटीआर अपलोडिंग, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, जॉब कार्डधारी मजदूरों को 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराने, अधूरे आंगनबाड़ी भवनों को पूर्ण करने, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना में राज्यांश मद की राशि खर्च करने सहित सभी पुरानी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।
उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंडों को 10 दिनों के भीतर लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
पीएमएवाई-जी के लंबित आवासों पर सख्ती
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-22 के लंबित आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही आवास लंबित रहने के कारणों से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने और आवास निर्माण पूर्ण नहीं करने वाले लाभुकों पर सर्टिफिकेट केस की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
वर्ष 2024-25 के आवासों की समीक्षा
वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत स्वीकृत आवासों की समीक्षा के दौरान बीडीओ द्वारा बताया गया कि पंचायत स्तर पर मनरेगा मानव दिवस सृजन पूर्ण नहीं होने के कारण आवास पूर्ण नहीं हो सके हैं। इस पर उप विकास आयुक्त ने भौतिक रूप से पूर्ण आवासों से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
अबुआ आवास योजना की भी समीक्षा
बैठक में अबुआ आवास योजना की भी समीक्षा की गई। वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने तथा निर्धारित समय में आवास पूरा नहीं करने वाले लाभुकों पर सर्टिफिकेट केस दर्ज करने का निर्देश दिया गया।
पंचायत सेवकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य
उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पंचायत स्तर पर सभी पंचायत सेवक प्रतिदिन बायोमेट्रिक माध्यम से उपस्थिति दर्ज करें और इसकी दैनिक प्रतिवेदन भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए।
बैठक में रहे ये अधिकारी उपस्थित
बैठक में उप विकास आयुक्त सन्नी राज के अलावा डीआरडीबी के निदेशक राजीव रंजन, प्रोजेक्ट ऑफिसर मनोज कुमार, जिला समन्वयक सुशांत कुमार, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

