धनबाद: उपायुक्त माधवी मिश्रा ने शनिवार को बैंक मोड़ फ्लाईओवर के मरम्मती कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आर.सी.सी. ढलाई, फ्लाईओवर जॉइंट, निर्माण सामग्री की गुणवत्ता, जेसीबी और न्यूमेटिक मशीन द्वारा हटाए जा रहे पुराने लेयर सहित कार्य की प्रगति का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण के उपरांत डीसी ने तीन शिफ्टों में युद्धस्तर पर कार्य करने, गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं आने देने तथा आगामी 10 जून 2025 तक फ्लाईओवर के दोनों लेनों की मरम्मत कार्य हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद, सहायक अभियंता जीतेन्द्र मिश्रा, ठेकेदार संजय गोतिया समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।