जमुई जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस केंद्र, जमुई में कुल 4494 लीटर अवैध शराब का विनष्टीकरण किया गया। इसमें 1738 लीटर देशी शराब तथा 2756 लीटर विदेशी शराब शामिल थी।
इस कार्रवाई के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी बरहट श्रवण कुमार पाण्डेय और पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्रशासन ने इस कार्रवाई को अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध एक सख्त संदेश बताया।
पुलिस प्रशासन ने कहा है कि भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।