मिरर मीडिया : धनबाद में ओल्ड एज होम का संचालन ढंग से नहीं किये जाने को लेकर नए सिरे से दुसरे को आवंटित किया गया पर पुराने आवंटन धारी अभी भी इसपर कब्ज़ा जमाए हुए है जिससे वहां रह रहे बुजुर्ग एवं अन्य के साथ अन्याय हो रहा है उक्त बातें कुमार मधुरेंद्र ने झारखंड सरकार के प्रधान सचिव को अवगत कराया है।
उन्होंने सम्बंधित विषय पर लिखा है कि झारखंड में नए ओल्ड एज होम बनाया जा रहा है पर धनबाद में रहते हुए भी सही ढंग से संचालित नहीं किया जा रहा है एयर इसी को लेकर दुसरे को आवंटित किया गया है।
पर आश्चर्य ये है कि नये को नियम संगत निर्णय लेते हुए और सभी कुछ कागजात एवं अन्य की जांच आपके कार्यालय तक शाय़द हो कर आवंटन संचालन करने हेतु पत्र जारी है तो पुराने आवंटन धारी अभीतक और किस आधार पर क्यों कब्जा किए हैं सोचनीय विषय है बुजुर्ग एवं अन्य जो वहां रह रहे हैं के साथ ग़लत हो रहा है।
हालांकि इस संबंध में धनबाद उपायुक्त को अवगत कराया गया है बावजूद इसके वहां के पुर्व संचालन करने वाले रूम और जगह ख़ाली नहीं कर रहे हैं जो चिंता का विषय है।
उन्होंने इस पर यथाशीघ्र उचित संज्ञान लेने का आग्रह किया है और अभी जिस किसी को भी आवंटन किया गया है उसे संचालित करने हेतु उसे हैंड ओवर कराते हुए कब्ज़ा जमाए पुराने को वहां से ख़ाली कराया जाए। जो नये संचालन करने वाले को आवंटन है उनके देख रेख में ओल्ड एज होम धनबाद का संचालन बेहतर रूप से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेहा कश्यप के अगुवाई में और उनके दिशा निर्देश पर नये संचालन कर्ता के द्वारा हो ऐसा मार्ग प्रशस्त किया जाए। जिसके बाद ही धनबाद में ओल्ड एज होम की सार्थकता साबित हो सकती है।