मिरर मीडिया : अवैध अतिक्रमण के खिलाफ निगम द्वारा लगातार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में शुक्रवार को बरटांड बस स्टैंड के आसपास सड़क पर अवैध तरीके से दुकानदार द्वारा बनाए गए सीढ़ी और छज्जे हटाने को लेकर निगम ने कार्यवाही की।

इस कार्रवाई के दौरान दुकान संचालकों से जुर्माना भी वसूला गया और साथ अवैध निर्माण को हटाने की चेतावनी दी अन्यथा तोड़ने की बातें कही।
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि कुल 11 दुकानों को पूर्व में अवैध निर्माण हटाने को लेकर नोटिस दी गई थी बावजूद दुकानदारों द्वारा अवैध कब्ज़ा नहीं हटाया जा रहा था आज जुर्माने की राशि लेकर छोड़ी गई है अगर 2 दिनों के अंदर अवैध निर्माण को दुकानदार नहीं हटाते हैं तो निगम द्वारा तोड़ दिया जाएगा।

हालांकि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर दुकानदारों में आक्रोश था उनका कहना था कि केवल कुछ दुकानों को चिन्हित कर करवाई हो रही है जबकि निगम के अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में जिसको नोटिस दी गई है उन पर कार्रवाई हो रही है सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी पहले नोटिस दी जाएगी अगर दुकानदार स्वयं से अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो उन्हें तोड़ दिया जाएगा।
निगम द्वारा इस कार्रवाई में सिटी मैनेजर प्रेम प्रकाश सहित पूरी टीम मौजूद थीं।