मिरर मीडिया : विगत दिनों झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तेजन सिंह तालाब के पास स्थित भईया बस्ती खपड़ा धौड़ा की रहने वाली एक वृद्ध महिला अनरवा देवी का मामला स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता तक पहुंचा और उन्होंने इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए धनबाद के उपायुक्त को निर्देश देते हुए उन्हें स्वास्थ्य लाभ देने के निर्देश दिए थें।
पैसे के आभाव में उनका इलाज नहीं हो पाया जबकि उन्हें कोई सरकारी योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा था। हालांकि ये मामला जब संज्ञान में आया तब जाकर उस वृद्ध और लाचार महिला का इलाज करवाया गया और सम्बंधित लाभ के लिए आगे कार्रवाई की जा रही है। पर मामला सिर्फ उस एक वृद्ध, गरीब और लाचार महिला से जुड़ा नहीं है। ऐसे हजारों गरीब, लाचार और असहाय लोग है जिनका ना आधार कार्ड बन पाया है ना राशन कार्ड और ना ही कोई सरकारी योजना का लाभ मिल पा रहा है। योजनाओं के लाभ से वंचित है।
इस बाबत समाजसेवी कुमार मधुरेंद्र ने ऐसे ही बुजुर्ग महिला, पुरूष एवं दिव्यांग, रैन बसेरा, लालमणि वृद्ध आश्रम सहित अन्य आश्रम एवं मिशनरी में रहने वाले के लिए राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड बनवाने के लिए राष्ट्रपति को लिखित रूप से आग्रह किया था।
इस बाबत 6 जुलाई को समाजसेवी कुमार मधुरेंद्र ने राष्ट्रपति व पीएमओ से इसकी शिकायत की थी। वहीं एडीएम सप्लाई ने बताया कि नगर निगम प्रशासन व सभी BDO को कहा गया है कि जरुरतमंदों को चिन्हित करें, जिनका राशन कार्ड नहीं बना है। जिनके पास आधार कार्ड है, आसपास के प्रज्ञा केंद्र में राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन कराएं। जबकि जिनके पास आधार कार्ड नहीं बना है उनका आधार कार्ड बनवाकर आवेदन कराएं। [su_image_carousel source=”media: 42388,42389,42390″ crop=”none” columns=”2″]
वहीं आदेश निर्गत करने के लिए मुख्य सचिव झारखंड सरकार से होते हुए खाद्य आपूर्ति विभाग सचिव एवं अन्य विभागीय सचिव झारखंड सरकार के माध्यम से धनबाद जिले के उपायुक्त एवं खाद्य आपूर्ति विभाग एडीएम एवं आधार कार्ड इंचार्ज को पत्र आया है जिसके तहत अविलम्ब राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड बनवाने का निर्देश दिया गया।
कुमार मधुरेंद्र ने 25 दिन पहले झारखंड सरकार से निर्गत किये गए आदेश को लेकर नाराजगी जताते हुए इसे कछुआ चाल बताया उन्होंने कहा कि आदेश के बावजूद अभी तक पुनः ना हमें संपर्क किया गया है और ना ही ऐसे लोगों की कहीं खोज की गई अगर इस संदर्भ में खोजबीन की जाती तो अवश्य ही ऐसे व्यक्ति का राशनकार्ड, आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हो जाता।
कुमार मधुरेंद्र ने कार्य करने में सुस्ती की बात करते हुए लिखा कि इसी का परिणाम है कि कोई अस्पताल ऐसे लाचार व्यक्ति को उचित सहयोग नहीं करता है अगर सभी का राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड बना रहेगा तो निश्चित ही सभी को हर जगह प्राथमिकता मिलेगी और इसके रहते हुए कोई उन्हें ना नहीं कह सकता है।
कुमार मधुरेंद्र ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री को पत्र के माध्यम से जिले में सुस्त गति से चल रहें आवश्यक योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर ध्यानाकृष्ट कराया है। उन्होंने लिखा है कि जब आदेश निर्गत है तो अविलंब युद्ध स्तर पर कार्य शुरू करते हुए आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड एवं आधार कार्ड, जिला प्रशासन, नगर निगम ग्रामीण पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग आपसी सहयोग से वंचित व्यक्ति का बनाए।
गौरतलब है कि समाजसेवी कुमार मधुरेंद्र ने लगातार समाजहित में कदम उठाते हुए वंचित और जरुरतमंदों के लिए आवाज़ उठाई है जबकि इससे पहले उन्होंने रेड क्रॉस सोसाइटी, सहारा इंडिया सहित आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड एवं आधार कार्ड बनवाने को लेकर राष्ट्रपति को पत्र लिख चुके हैं और धरातल पर इसका असर देखने को भी मिल रहा है।