जमशेदपुर : शहर में दुर्गापूजा की धूम है। बुधवार को महाष्टमी पूजा को लेकर पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। खासकर महिलाएं और युवतियां पूजा अर्चना को लेकर मंदिरों में सुबह से शाम तक पहुंचती रही। सुबह से भक्तजन पूजा की थाली लेकर मंदिरों की ओर जाते दिखे। कई जगहो पर मंदिर कमिटियों ने कोरोना गाइडलाइन के पालन को इसका पूरा इंतजाम कराया है। इसके अलावा मंदिर कमिटी के सदस्यों द्वारा भक्तों से शारीरिक दूरी बनाए रखने का अपील की जाती रही।

अलसुबह से ही पूरा इलाका मंत्रोच्चरण से गुंजाायमान बना रहा। शहर के कई जगहों पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। राहरगोडा के शिव-पार्वती मंदिर के समीप पूजा पंडाल में लोगों की भारी भीड़ रही। वहीं अन्य पूजा पंडालों में भी पूजा अर्चना करने को लेकर भक्तों की भीड़ जुटी। सुबह से ही बाजार की पूजा प्रसाद को लेकर बाजार की मिठाईयों की दुकानों में खरीददारों की भीड़ लगी रही। दूर-दराज से भी श्रद्धालु दोपहर बाद परिवार के साथ पूजा पंडाल में दर्शन को पहुंचे।