DGP अजय कुमार सिंह ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात : उनके आवास पर मंत्री बादल पत्रलेख, कांग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी भी मौजूद

0
95

मिरर मीडिया : रांची से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ मौजूदा हालात पर CM से उनके आवास पर DGP अजय कुमार सिँह मिलने पहुंचे हैं। DGP करीब 40 मिनट तक CM के आवास पर रुके। वहीं प्रधान सचिव विनय चौबे भी भी CM आवास पहुंचे हुए है। बता दें कि इससे पहले कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, कांग्रेस के विधायक इरफ़ान अंसारी और उमाशंकर अकेला भी पहुंचे हैं।

हालांकि मुलाक़ात में क्या कुछ बातें हुई यह कह पाना मुश्किल होगा। वैसे राज्य के जिले में अगर कोई घटना घटती है तो CM को अवगत कराने के लिए DGP जरूर आते हैं। वहीं सत्ताधारी की बात करें तो यह साफ हो चूका है कि CM इस्तीफा नहीं देंगे उन्हें सभी पार्टियों का समर्थन प्राप्त है फिर भी ED द्वारा भेजे गए सांतवे और आखिरी समन की मियाद कल यानी 5 जनवरी को ख़त्म हो रही है। अब इसके बाद ED द्वारा क्या कुछ कार्रवाई की जाती है यह देखने वाली बात होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here