HomeधनबादDhanbadवेतन भुगतान नहीं किये जाने पर संविदा कर्मीयों ने समाज कल्याण पदाधिकारी...

वेतन भुगतान नहीं किये जाने पर संविदा कर्मीयों ने समाज कल्याण पदाधिकारी कार्यालय का किया घेराव

मिरर मीडिया : विगत 11 माह से वेतन भुगतान नहीं किये जाने को लेकर गुरुवार को संविदा कर्मीयों ने धनबाद के पुराने जिला समाहरणालय कार्यालय के समाज कल्याण पदाधिकारी कार्यालय का घेराव किया है। इस दौरान संविदा कर्मी महिला पर्यवेक्षिका एवं सांख्यिकी बाल विकास परियोजना, बाघमारा, बलियापुर / टुण्डी /गोविन्दपुर एवं निरसा के लोगो ने मौजूद रहें।

वहीं संविदा कर्मी महिला पर्यवेक्षिका ने मिडिया को बताया की विगत 11 माह मार्च 2023 से दिसम्बर 2023 तक वेतन नहीं मिलने के कारण हमारी आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है। जिससे बच्चों की स्कूल फीस, परिवार के भरण-पोषण, कार्यालय आने-जाने, क्षेत्र भ्रमण एवं विभाग से संबंधित अन्य कार्य करने में भी काफी कठिनाईयों, परेशानियों उठाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया की इस संबंध में पूर्व में भी हम सभी के द्वारा कई बार आवेदन दिया गया है, किन्तु स्थिति यथावत बनी हुई है।

हम सभी संविदा कर्मियों (महिला पर्यवेक्षिका एवं सांख्यिकी सहायक) का वेतन भुगतान की मांग को लेकर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी का कार्यालय घेराव किया हैं और उन्होंने आश्वासन दिया है कि आप लोगों की समस्या की पत्राचार आगे फॉरवर्ड कर दिया गया है। आप लोगों की समस्या का समाधान बहुत जल्द हो जाएगा। अगर नहीं होती है तो विभाग संबंधित सचिव एवं मंत्री से मिलने का कार्य करेंगे।

बता दें कि यह सिर्फ धनबाद जिले की ही नहीं है लगभग 9 जिले की है समस्या। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेहा कश्यप ने मीडिया को बताया कि इन सभी लोगों की मांगे जायज है पिछले 11 माह से लोगों को वेतन नहीं दिया गया है ऐसे में काम करना बहुत ही कठिन परिस्थिति हो जाती है इसलिए इन लोगों की जो वेतन है वह केंद्र सरकार और राज्य सरकार के अधीन पड़ी हुई है जिसको लेकर हमने वरीय अधिकारी को प्रेषित कर दिया हूं और बहुत जल्द ही इन लोगों की समस्या की समाधान निजात होने की उम्मीद है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular