HomeधनबादDhanbadधनबाद बोकारो में हुए आपराधिक घटनाओं पर DGP ने की समीक्षात्मक बैठक...

धनबाद बोकारो में हुए आपराधिक घटनाओं पर DGP ने की समीक्षात्मक बैठक : प्रिंस खान पर बोले जल्द आएंगे परिणाम सामने

मिरर मीडिया : झारखंड के पुलिस महानिदेशक अजय कुमार ने रविवार को बोकारो निवास में कोयला क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। इस बैठक में बोकारो और धनबाद के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहें। बता दें कि समीक्षा बैठक में धनबाद और बोकारो में घटित हुए अपराध पर चर्चा की गई एवं संगठित अपराधियों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए।

वहीं धनबाद के गैंगस्टर प्रिंस खान पर DGP ने कहा कि राज्य के साथ अन्य एजेंसिया भी इसे लेकर कार्य कर रही है जल्द ही परिणाम सामने आएँगे। DGP ने बताया कि यह रेंज वाइज समीक्षा बैठक की गई जिसमें जितने भी हेडक्वार्टर के सीनियर अधिकारी शामिल होते हैं। इस समीक्षा बैठक में बोकारो और धनबाद जिले में घठित आपराधिक घटनाओं एवं विधि व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular