Dhanbad के विभिन्न चेकपोस्ट में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को सभी वाहनों की जांच करने एवं वाहन जांच पंजी का सही से संधारण के निर्देश
Dhanbad – Loksabha Election 2024 लोकसभा आम चुनाव 2024 की तिथियां घोषित होने के साथ ही Dhanbad जिले के विभिन्न चौक – चौराहों के चेकपोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल द्वारा छोटे – बड़े वाहनों की जांच की जा रही है।

BDO एवं CO द्वारा Dhanbad से सटे अंतरजिला चेकपोस्ट का किया गया निरीक्षण
Loksabha Election 2024 लोकसभा चुनाव 2024 के तहत आज दिनाँक 25 मार्च 2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह Dhanbad उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार एग्यारकुण्ड बीडीओ ने इंटर स्टेट चेक पोस्ट मैथन का औचक निरीक्षण किया, वहीं बाघमारा सीओ ने गोमो रोड, बारागङा रोड मे थाना प्रभारी बाघमारा के साथ वाहनो की जांच की। साथ ही पूर्वी टुंडी बीडीओ ने अपने क्षेत्र के अंतरजिला चेकपोस्ट का निरीक्षण किया।

Dhanbad उपायुक्त के निर्देश पर की जा रही है छोटे – बड़े सभी वाहनों की जांच
इस दौरान पदाधिकारियों ने प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल के वाहन जांच पंजी की जांच की। साथ ही उन्हें चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि छोटे – बड़े सभी वाहनों की जांच करें। अगर कोई आपत्ति जनक सामग्री व राशि पाई जाती है, तो जब्ती की कार्रवाई करते हुए अविलंब Dhanbad जिला प्रशासन को उसकी सूचना दें। वाहन जांच पंजी का भी सही से संधारण करें।
ये भी पढ़े…..
- गड्ढे से निकाले गए हाथी के बच्चे को झुंड से मिलाने में चुनौतियां ड्रोन से तलाश जारी
- राजभवन अब ‘लोक भवन’, राज्यपाल बोस ने नाम बदलने के फैसले पर आलोचनाओं को खारिज किया
- उपायुक्त का ‘सबर’ टोला दौरा: घीभांगा में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने का दिया निर्देश
- आम आदमी पार्टी धनबाद की हस्ताक्षर अभियान का प्रथम चरण संपन्न : बीएलओ की मौत पर लगाया संगठित हत्या का आरोप!
- यौनकर्मियों को मतदान से जोड़ने की पहल, सोनागाछी में चुनाव आयोग लगाएगा विशेष कैंप

