Table of Contents
Dhanbad में अवैध शराब को लेकर लगातार छापेमारी जारी है इसी क्रम में आगामी Loksabha Election 2024 लोकसभा चुनाव एवं होली पर्व को लेकर निरसा थाना तथा जिला उत्पाद बल के सहयोग से चमराईडीह ग्राम में अवैध महुआ शराब के भट्टी पर छापामारी की गयी।
Contents
Dhanbad – भारी मात्रा में जावा महुआ सहित देशी, विदेशी शराब जब्त

Dhanbad उपायुक्त के निर्देशानुसार धनबाद सहायक आयुक्त उत्पाद के मार्गदर्शन में यह छापेमारी की गयी। तथा देबियाना बस्ती से अवैध विदेशी शराब जप्त किया गया। छापेमारी में 20 लीटर महुआ चुलाई शराब, लगभग 500 किलोग्राम जावा महुआ, 8.52 लीटर विदेशी शराब, 11.5 लीटर बीयर सहित 3 लीटर देशी शराब जब्त की गई है।
Dhanbad – उत्पाद अधिनियम धाराओं के तहत अभियोग दर्ज करने की प्रक्रिया
वहीं छापामारी के क्रम में इसमें संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम धाराओं के तहत अभियोग दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।
ये भी पढ़े…
- मोबाइल सुरक्षा में बड़ा बदलाव — अब हर नए स्मार्टफोन में अनिवार्य होगा Sanchar Saathi ऐप, हटाना भी नहीं होगा संभव
- गड्ढे से निकाले गए हाथी के बच्चे को झुंड से मिलाने में चुनौतियां ड्रोन से तलाश जारी
- राजभवन अब ‘लोक भवन’, राज्यपाल बोस ने नाम बदलने के फैसले पर आलोचनाओं को खारिज किया
- उपायुक्त का ‘सबर’ टोला दौरा: घीभांगा में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने का दिया निर्देश
- आम आदमी पार्टी धनबाद की हस्ताक्षर अभियान का प्रथम चरण संपन्न : बीएलओ की मौत पर लगाया संगठित हत्या का आरोप!

