Table of Contents
Dhanbad के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने पान दुकान में अवैध तरीके से किये जा रहें कारोबार का भंडाफोड़ किया है। बता दें कि Loksabha Election लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस Dhanbad के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चला रही है। इसी के तहत जोरापोखर पुलिस ने संदेह के आधार पर पान दुकान में छापामारी कर चार पेटी बीयर, दो पेटी रॉयल स्टेग, दो पेटी नाईट गर्ल्स के साथ 5 पेटी देशी विदेशी शराब को बरामद किया है। जबकि शराब के साथ संलिप्त कारोबारी अजय गुप्ता को गिरफ्तार किया है।
Dhanbad – संदेह के आधार पर जांच में पकड़ाए कई पेटी देशी विदेशी शराब
इस बाबत जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि Dhanbad के जोड़ापोखर थाना अंतर्गत डिगवाडीह 12 नंबर के पास एक दुकान में भीड़ लगी होने पर संदेह के आधार पर जब जांच की गई तों वहां से 50 बोतल बियर सहित देशी और विदेशी शराब बरामद की गई। देशी शराब को सरकारी दुकान से भी लाकर बेचा जाता था। जबकि बंगाल के संथालडीह से भी बड़ी मात्रा में लाकर बेचा जाता था। इसी आलोक में संचालक अजय गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है और थाना FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Dhanbad में लगातार अवैध रूप से किये जा रहें कारोबार के ख़िलाफ चलाए जा रहें है अभियान
गौरतलब है कि Loksabha Election लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र Dhanbad में लगातार अभियान चलाए जा रहें हैं। वहीं पुलिस अवैध गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए है। ऐसे कहीं भी अवैध रूप से किये जा रहें कारोबार के ख़िलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी जबकि पुलिस लगातार अवैध शराब कारोबारियों खिलाफ छापामारी कर रही है।
खबरें और भी हैं….
- Dhanbad: डालसा ने जिला स्तरीय पेंटिंग एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में विजेताओं को किया पुरस्कृत
- Dhanbad: उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय केन्दुआडीह में अष्टम वर्ग के 33 छात्रों को वितरित की गई साइकिलें
- Dhanbad: प्रवासी मजदूरों के निबंधन और लाभ के लिए धनबाद में एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित
- Jamshedpur :आदित्यपुर पुलिस ने 3 बड़ी चोरी का किया पर्दाफाश, 12 चोर गिरफ्तार
- Dhanbad: चौकीदार बहाली शारीरिक दक्षता परीक्षा का डीसी ने किया निरीक्षण