HomeJharkhand NewsDhanbad के लोगों ने जमकर छलकाए जाम : Holi में करोड़ों के...

Dhanbad के लोगों ने जमकर छलकाए जाम : Holi में करोड़ों के गटक गए Wine शराब

  • Dhanbad के 140 दुकान में रिकॉर्ड Wine शराब की बिक्री
  • 2024 की होली के दौरान झारखंड में Wine शराब की रिकाॅर्ड बिक्री
  • पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष Wine शराब की अधिक बिक्री

Dhanbad वासियों ने होली Holi पर्व में जमकर जाम Wine छलकाया है। बता दें कि 2024 में होली के दिनों में Dhanbad के लोगों ने करोड़ों के शराब गटके हैं। इस वर्ष होली मनाने को लेकर तारीखों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। यानी किसी ने 25 और किसी ने 26 मार्च को होली मनाई। जबकि इससे पूर्व में भी Wine शराब की बिक्री अच्छी खासी रही।

Dhanbad के 140 दुकान में रिकॉर्ड Wine शराब की बिक्री

Wine शराब Symbolic image # Dhanbad me शराब की बिक्री
Wine शराब Symbolic image # Dhanbad me शराब की बिक्री

जानकारी के अनुसार Dhanbad जिले 140 Wine Shop शराब की दुकाने हैं और इन सब से विगत 2 दिनों में होली के मद्देनजर बम्पर बिक्री हुई है बता दें कि 24 मार्च को Dhanbad के लोगों ने 5 करोड़ 82 लाख रूपये की शराब पी गए हैं। वहीं 26 मार्च को 2 करोड़ 46 लाख रूपये के शराब गटक गए। इतना ही नहीं होली की पूर्व संध्या में 8 करोड़ 28 लाख की Wine शराब की बिक्री हुई।

2024 की होली के दौरान झारखंड में Wine शराब की रिकाॅर्ड बिक्री

बात करें पूरे झारखंड की तो वर्ष 2024 की होली के दौरान झारखंड में Wine शराब की रिकाॅर्ड बिक्री दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार 23 24 और 26 मार्च को राज्य में कुल 92.62 करोड़ रुपये के शराब की बिक्री हुई। उत्पाद विभाग द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार, 23 मार्च को 21.25 करोड़, 24 मार्च को 47.50 करोड़ व 26 मार्च को 23.87 करोड़ रुपये के Wine शराब की बिक्री हुई।

Wine शराब Symbolic image # Dhanbad me शराब की बिक्री
Wine शराब Symbolic image # Dhanbad me शराब की बिक्री

पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष Wine शराब की अधिक बिक्री

गौरतलब है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष शराब की अधिक बिक्री हुई। विदित हो कि पिछले वर्ष होली में 70 करोड़ के Wine शराब की बिक्री हुई थी। रांची में सबसे अधिक शराब की बिक्री रांची में हुई थी। रांची में 24 मार्च को 8,30,61,690 रुपये के शराब की बिक्री हुई, जबकि 26 मार्च को 4,01,76716 करोड़ रुपये के शराब की बिक्री हुई।  इसके बाद धनबाद, हजारीबाग में सबसे अधिक बिक्री हुई है। इसमें इस वर्ष Dhanbad में अकेले 24 मार्च को 5,82,76,255 लाख रूपये की बिक्री हुई है।
हालांकि उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा मार्च में 428 करोड़ रुपये की Wine शराब की बिक्री का लक्ष्य रखा गया है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular