HomeELECTIONPoliticsLokSabha Election 2024 को लेकर SSP ने की समीक्षा बैठक

LokSabha Election 2024 को लेकर SSP ने की समीक्षा बैठक

डिजिटल डेस्क । धनबाद : Loksabha Election 2024 को शांतिपूर्ण व भयमुक्त संपन्न कराने हेतु जिला पुलिस मुख्यालय धनबाद में वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमे जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ सभी थाना व ओपी प्रभारी उपस्थित थें।

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर बनी रणनीति

समीक्षा बैठक के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा आगामी LokSabha Election को भयमुक्त, शांतिपूर्ण तथा सुरक्षित माहौल में सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न बिन्दुओं यथा विधि-व्यवस्था संधारण, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति व सुरक्षा बलों के आवासन को लेकर विस्तार पूर्वक रणनीति पर चर्चा की गई।

सभी मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन के दिए निर्देश

इस दौरान एसएसपी महोदय ने आदर्श आचार संहिता के अनुपालन, चुनाव के दौरान अपराध कारित के रोकथाम, उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावी अभियान, सभी मतदान केंद्रों का एरिया डोमिनेशन को लेकर सभी पदाधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिया

Loksabha Election 2024: वाहन जांच के साथ जिले में बढ़ेगी पुलिस की पेट्रोलिंग

बैठक के दौरान जिले से सटे सभी सीमाओं पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश भी दिया गया। इसके अतिरिक्त जिले के सभी थाना एवं ओपी को सम्बंधित क्षेत्र में पेट्रोलिंग गश्त बढ़ाने को कहा गया।

#Loksabha Election 2024: हर गतिविधि पर है पुलिस की पैनी नज़र

हर गतिविधि पर है पुलिस की पैनी नज़र

वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन महोदय ने कहा कि चुनाव में किसी तरह के बाहुबल व धन बल का उपयोग किसी कीमत पर नहीं करने दिया जाएगा। चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करना सबका दायित्व है। निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया में बाधा पहुँचाने वालों के खिलाफ सख़्ती से कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में मौजूद

एसएसपी ह्रदीप पी जनार्दनन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नगर ) अजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण ) कपिल चौधरी के साथ जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ सभी थाना एवं ओपी प्रभारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular