HomeScamNirav Modi नीरव मोदी का बिकेगा करोड़ों का आलीशान बंगला

Nirav Modi नीरव मोदी का बिकेगा करोड़ों का आलीशान बंगला

  • 55 करोड़ रुपये भारतीय रूपये में बिकेगा Nirav Modi नीरव मोदी का आलिशान बंगला
  • बंगले को बेचने के बाद रकम को पंजाब नेशनल बैंक के कर्ज को अदा किये जाने की मांग

लंदन हाईकोर्ट ने दी अनुमति : करीब 55 करोड़ रुपये में बिकेगा भगोड़े Nirav Modi नीरव मोदी का लंदन स्थित आलीशान बंगला

PNB घोटाले के आरोपी Nirav मोदी नीरव मोदी को लंदन हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने PNB घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के लंदन के मैरीलबोन में स्थित आलीशान बंगले को बेचने की अनुमति दे दी। इस बंगले में नीरव मोदी अपने परिवार के साथ रहता है। नीरव मोदी और परिवार रहता है।

55 करोड़ रुपये भारतीय रूपये में बिकेगा Nirav Modi नीरव मोदी का आलिशान बंगला

बता दें कि लंदन हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि इस बंगले को 5.25 मिलियन ब्रिटिश पॉन्ड यानी करीब 55 करोड़ रुपये भारतीय रूपये से कम पर नहीं बेचा जा सकता है। हालांकि 2017 में ही Nirav मोदी नीरव मोदी ने उस बंगले को एक ट्रस्ट को दे दिया था। वहीं कोर्ट ने ट्रस्ट की सभी ‘देनदारियों’ को चुकाने के बाद 103 मैराथन हाउस की बिक्री से प्राप्त आय को एक सुरक्षित खाते में रखने के ED के अनुरोध को स्वीकार कर लिया।

बंगले को बेचने के बाद रकम को पंजाब नेशनल बैंक के कर्ज को अदा किये जाने की मांग

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मामले में ED की तरफ से हरीश साल्वे पेश हुए थे जबकि आरोपी ब्रिटेन की थेमसाइड जेल में बंद Nirav मोदी नीरव मोदी ऑनलाइन जुड़े थे। ED का ये तर्क है कि इस बंगले को बेचने के बाद जो रकम मिलेगी, उससे पंजाब नेशनल बैंक के कर्ज को अदा किया जाए क्योंकि ट्रस्ट की संपत्ति पंजाब नेशनल बैंक में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी से हुई आय से खरीदी गई है।

वहीं नीरव मोदी को 2019 में गिरफ्तार किया गया था। 2022 में Nirav Modi नीरव मोदी सुप्रीम कोर्ट से भी केस हार गया था। मामला फिलहाल लंदन हाईकोर्ट में है।

गौरतलब है कि Nirav Modi नीरव मोदी PNB घोटाले का मास्टरमाइंड और मनी लांड्रिंग केस में मुख्य आरोपी है। ED और CBI उनपर कई केस कर चुकी है और उसे दिल्ली लाने के लिए प्रयासरत है। 2018 में उसने पंजाब नेशनल बैंक से करीब 14 हजार करोड़ रुपए का लोन लिया था। बैंक को बिना पैसा लौटाए वह ब्रिटेन भाग गया था। इसके बाद पीएनबी ने नीरव मोदी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर दिया था।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular