Homeधनबादधनबाद - 2777 व्यक्तियों की जांच में सब मिले कोरोना नेगेटिव

धनबाद – 2777 व्यक्तियों की जांच में सब मिले कोरोना नेगेटिव



मिरर मीडिया : धनबाद जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने तथा जांच के क्रम में मिलने वाले संक्रमित व्यक्तियों को उचित स्वास्थ्य प्रबंधन प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा आज धनबाद रेलवे स्टेशन, विभिन्न हॉटस्पॉट, सेंट्रल अस्पताल, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, टाटा जामाडोबा अस्पताल, एनएच-2 व चिरकुंडा चेकपोस्ट, निजी लैबोरेट्री व प्रखंडों में 2777 व्यक्तियों की कोरोना जांच की गई।

इसमें रैपिड एंटीजन टेस्ट से 2195, आरटी पीसीआर से 463, ट्रू-नाट से 119 व्यक्तियों की जांच की गई। जांच के क्रम में सभी व्यक्ति कोरोना नेगेटिव मिले।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular