मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Dhanbad धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा सरायढेला स्थित अविष्कार डायग्नोस्टिक सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 86 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल को 104 बार और अभिषेक अग्रवाल को 51 बार रक्तदान करने के लिए विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। पहली बार रक्तदान करने वालों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में रक्तदान किया। इस अवसर पर औषधि निरीक्षक घनश्याम जी को सहायक औषधि निदेशक, दुमका प्रमंडल के पद पर स्थापित होने पर सम्मानित किया गया।

शिविर के मुख्य अतिथि रेल डीएसपी धीरेंद्र नारायण बंका थे। अन्य प्रमुख उपस्थित लोगों में जिला चैंबर अध्यक्ष चेतन गोयनका, चैम्बर महासचिव अजय नारायण लाल, आईएमए अध्यक्ष डॉ. मेजर चन्दन, कोषाध्यक्ष डॉ. राकेश इंदर, बैंक मोर चैंबर महासचिव लोकेश जलान, जीटा महासचिव राजीव शर्मा, जिला चैंबर के पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता, देवेन तिवारी, धीरज दास, राजेश सिंह, विकास अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, चंद्र शेखर गुप्ता, विकास सरकार, अजय तुलस्यान, अनिल तुलस्यान, देवांश अग्रवाल और अजय सिंहा आदि शामिल थे।
इस आयोजन ने रक्तदान के महत्व को रेखांकित किया और समाज के विभिन्न वर्गों से लोगों को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
(रिपोर्ट: धनबाद संवाददाता)
यह भी पढ़ें –
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।