HomeधनबादDhanbadब्रेकिंग | धनबाद में बेकाबू बस ने निगम के सफाईकर्मी की ली...

ब्रेकिंग | धनबाद में बेकाबू बस ने निगम के सफाईकर्मी की ली जान, कई घायल :मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम

धनबाद थाना क्षेत्र के बेकारबांध स्थित पूजा टॉकीज के पास आज सुबह करीब 6:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। बरातियों से भरी बस की चपेट में आकर नगर निगम के सफाईकर्मी बजरंगी भुइंया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य सफाईकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तीनों ही सफाईकर्मी बस्ताकोला के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी, और फिर भागने के चक्कर में पूजा टॉकीज से बेकारबांध तक सफाईकर्मियों को घसीटती चली गई।

घायलों को SNMMCH में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना के विरोध में सफाईकर्मियों ने सड़क जाम कर दिया है और धरने पर बैठ गए हैं। वे मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल और पूर्व पार्षद अशोक पाल पहुंचे। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है, जो स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास कर रही है।

मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं सफाईकर्मियों में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है। बेकारबांध के पार विभिन्न स्थानों पर सफाईकर्मी सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular

error: Content is protected !!