HomeJharkhand Newsधनबाद ब्रेकिंग : SNMMCH के चर्म रोग विभाग के कर्मी पर नर्स...

धनबाद ब्रेकिंग : SNMMCH के चर्म रोग विभाग के कर्मी पर नर्स से छेड़खानी का आरोप


शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SNMMCH) के चर्म रोग विभाग में एक बार फिर से छेड़खानी का मामला सामने आया है। इस बार आरोप विभाग के एक सरकारी कर्मी पर लगा है, जिस पर एक नर्स ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता अस्पताल में आउटसोर्सिंग के तहत तीन महीने पहले नियुक्त हुई थी और जिला जामताड़ा की निवासी है।

पीड़ित नर्स ने इस बारे में अपने अभिभावकों को जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से लिखित शिकायत की। नर्स ने बताया कि विभाग का एक कर्मी उस पर गलत नजरें रखता है और उसे असहज करता है

प्रबंधन ने शुरू की जांच:

शिकायत के बाद अस्पताल प्रबंधन सक्रिय हो गया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। वरीय अस्पताल प्रबंधक डॉ. सी.एस. सुमन ने बताया कि “मामले की जांच की जा रही है, अभी कुछ भी स्पष्ट रूप से कहना जल्दबाज़ी होगी।”

पहले भी आया था ऐसा ही मामला:

गौरतलब है कि दो वर्ष पूर्व भी इसी विभाग में एक जूनियर डॉक्टर ने अपने सीनियर पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। उस समय भी मामला तूल पकड़ा था और प्रबंधन को जांच कमेटी गठित करनी पड़ी थी। हालांकि, बाद में मामला शांत हो गया था।

लगातार विवादों में चर्म रोग विभाग:
एक बार फिर इसी विभाग में महिला कर्मचारी से अशोभनीय व्यवहार की शिकायत आने के बाद यह विभाग एक बार फिर चर्चा और सवालों के घेरे में है।

महिला कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवाल:
लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों ने अस्पताल में कार्यरत महिला स्टाफ की सुरक्षा और कार्य वातावरण पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। जरूरत है कि अस्पताल प्रशासन इस तरह की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई करते हुए, भविष्य में इनकी पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular