HomeधनबादDhanbadDhanbad: शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई चौकीदार नियुक्ति परीक्षा, 4517 अभ्यर्थी हुए...

Dhanbad: शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई चौकीदार नियुक्ति परीक्षा, 4517 अभ्यर्थी हुए शामिल

संवाददाता, धनबाद: चौकीदार पद पर नियुक्ति के लिए योग्य अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा रविवार को जिले के विभिन्न केंद्रों पर कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।

परीक्षा खालसा हाई स्कूल बैंक मोड़, डीएवी हाई स्कूल दरी मोहल्ला, डीएवी पब्लिक स्कूल कुसुंडा, अपग्रेडेड हाई स्कूल लोवाडीह, एसएसएनएमएस इंटर कॉलेज सिजुआ, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज धनबाद, बीएसएस महिला महाविद्यालय धनबाद, डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर, सरस्वती विद्या मंदिर भूली, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज सरायढेला एवं अभय सुंदरी गर्ल्स स्कूल धनबाद में आयोजित की गई।

परीक्षा के लिए 5080 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 4517 उपस्थित हुए, जबकि 563 अनुपस्थित रहे। परीक्षा सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चली।

एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) पीयूष सिन्हा ने बताया कि परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर सुरक्षा और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई। परीक्षार्थियों की जांच के दौरान उनके एडमिट कार्ड के साथ चेहरे का मिलान किया गया। एडमिट कार्ड और कलम के अलावा अन्य सभी वस्तुएं, जैसे मोबाइल फोन, सेंटर से बाहर रखी गईं।

सुबह 9:00 बजे पुराने समाहरणालय स्थित ट्रेजरी से प्रश्न पत्र लेकर प्रतिनियुक्त टीम अपने-अपने परीक्षा केंद्रों के लिए रवाना हुई और समय पर पहुंची। परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तर पुस्तिकाएं समाहरणालय में जमा की गईं।

शांतिपूर्ण परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर परिक्षेत्र में परीक्षा अवधि तक धारा-144 लागू की गई थी। परीक्षा के दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट, गश्ती सह उड़न दस्ता, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात रहे।

अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में जिला नियंत्रण कक्ष पूरी तरह सक्रिय रहा। एडीएम सिन्हा ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं सुचारू रहीं और परीक्षा पूर्णतः शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular