HomeJharkhand NewsDhanbad -मतदान के प्रति जागरूकता को लेकर मीडिया और जिला प्रशासन के...

Dhanbad -मतदान के प्रति जागरूकता को लेकर मीडिया और जिला प्रशासन के बीच खेला गया क्रिकेट मैच

Dhanbad लोकसभा क्षेत्र में होने वाले आगामी चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर Dhanbad में स्विफ्ट कोषांग धनबाद की ओर से क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस दौरान DCA के अध्यक्ष विनय सिंह भी मौजूद रहें।

मीडिया की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया

आयोजित क्रिकेट मैच में DCDA, सिम्फर स्टॉफ क्लब, मीडिया और जिला प्रशासन के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। बता दें कि इस दौरान Dhanbad मीडिया और Dhanbad जिला प्रशासन के बीच पहले मैच की शुरुआत हुई जहां मीडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया। Dhanbad की मीडिया ने पहले बैटिंग करते हुए सात ओवर में कुल 69 रन बनाए वही नगर निगम की टीम 41 रन पर ही सिमट गई।

Dhanbad जिला प्रशासन व मीडिया के बीच क्रिकेट मैच
Dhanbad जिला प्रशासन व मीडिया के बीच क्रिकेट मैच

Dhanbad नगर निगम एवं मीडिया की टीम थी आमने सामने

Dhanbad नगर निगम की टीम में नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त सहित तमाम निगम के कर्मी मैच खेल रहे थे जबकि मीडिया की ओर से मिरर मीडिया, सिटी लाइव, न्यूज़ 11, टीवी 45 मुखर संवाद ,99 news, news 18, news पोस्ट और भारत जनतंत्र के संवाददाता खेल रहे थे।

सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार दो छक्के और एक चौके लगाकर नॉट आउट रहें

Dhanbad सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार छक्का लगाते हुए

सबसे अच्छी पारी भारत जनतंत्र के विक्रम सिंह और TV 45 से अंबर कलश ने खेला और नॉट आउट रहे है।  सात ओवर की मैच थे ऐसे में 99 से दिलशाद और सिटी लाइव प्रकाश को मौका दिया गया। इन्होंने भी शानदार पारी खेली।
वही नगर निगम से सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार ने अच्छी पारी खेली और दो छक्के और एक चौके लगाकर नॉट आउट रहे।

नगर निगम से कप्तानी नगर आयुक्त रविराज शर्मा एवं मीडिया टीम से कप्तानी मिरर मीडिया के धीरेन्द्र राय ने किया

बता दें कि नगर निगम से कप्तानी नगर आयुक्त रविराज शर्मा कर रहे थे जबकि मीडिया टीम से कप्तानी मिरर मीडिया के धीरेन्द्र राय कर रहे थे। क्रिकेट मैच का मुख्य उद्देश्य मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करना था। मैच शुरू होने से पहले चारों टीम के खिलाड़ीयों ने एकजुट होकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।

गौरतलब है कि HDFC बैंक द्वारा मतदान के प्रति जागरूकता को लेकर आयोजित की गई इस क्रिकेट मैच का स्पोंसर किया गया जहाँ मैच समाप्ति के बाद सभी को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए शपथ दिलाई गई।

बता दें कि फाइनल मैच DCDA और मीडिया के बीच 5 ओवर का खेला गया जहाँ मीडिया की टीम को शिकस्त देते हुए DCDA की टीम विजयी हुई। मीडिया टीम से विक्रम सिंह, प्रकाश कुमार, धर्मवीर गोप, दिलशाद, संजय गुप्ता, अनिल मुंडा, बीपीन कुमार और संतोष कुमार खेल रहे थे।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular