Dhanbad में डालसा की पहल से फिर एक बेसहारा को सहारा मिला है। बता दें कि एक महिला के पति की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो जाने के बाद मुआवजा नहीं मिला जिससे उसकी स्थिति काफी दयनीय हो गई इसी बीच डालसा से सहारा मिला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला रूबी देवी के पति की मौत वर्ष 22 मे गोविंदपुर रोड में हो गई थी। महिला के दो छोटे छोटे बच्चें है। वहीं मौत के बाद से ही रूबी देवी बच्चों को लेकर सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगा रही थी,परंतु उसे मुआवजा नहीं मिल पाया।
गुरुवार को पारा लीगल वालंटियर चंदन कुमार से रूबी ने अपनी मुसीबते बताई। जिसके बाद उन्होंने इस मामले को अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सामने रखा। न्यायाधीश राकेश रोशन ने अविलंब कार्रवाई करते हुए जिला ट्रांसपोर्ट पदाधिकारी को हिट एंड रन के तहत मुआवजा दिलवाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही बच्चों के मुआवजा के लिए बाल संरक्षण पदाधिकारी को निर्देश भी दिया है। रूबी ने बताया कि डालसा से उसे न्याय मिला।