डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (डीसीडीए) के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा से मुलाकात की। इस दौरान, एसोसिएशन ने आगामी 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने 1600 से अधिक सदस्यों, उनके परिवारों और कर्मचारियों से पहले मतदान, फिर जलपान करने का संकल्प लिया।
दवाई दुकानों पर जागरूकता अभियान
एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने बताया कि जिले के सभी दवाई दुकानों पर मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इसके माध्यम से ग्राहकों से अपील की जा रही है कि वे 20 नवंबर को मतदान में भाग लेकर लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनें।
उपायुक्त ने की मतदान की अपील
उपायुक्त माधवी मिश्रा ने भी जिलेवासियों से आगामी चुनाव में सक्रिय रूप से हिस्सा लेने और मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर नागरिक का मतदान लोकतंत्र को मजबूत करता है और इसे हर नागरिक की जिम्मेदारी समझकर मतदान केंद्रों पर जाएं।
मुलाकात के दौरान डीसीडीए के अध्यक्ष ललित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल, सचिव धीरज कुमार दास, उपाध्यक्ष देवन तिवारी, राजेश सिंह, चंद्रशेखर गुप्ता, अनंत कृष्णा, अजय तुलस्यान, आदित्य अग्रवाल, सुमंतो सेनगुप्ता समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।