झारखंड विधानसभा चुनाव का पहला चरण 13 नवंबर को होने जा रहा है, जिसमें 81 सीटों में से 43 सीटों पर मतदान होगा। इस बार झारखंड में भाजपा और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के बीच तीखी टक्कर देखने को मिल रही है। झामुमो 44 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जिनमें से 37 सीटों पर उसका सीधा मुकाबला भाजपा से है। इसके अलावा, छह सीटों पर झामुमो का मुकाबला ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी से और एक सीट पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) से होगा।
चुनावी प्रचार थमेगा सोमवार को
पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार सोमवार को थम जाएगा। जिन क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक मतदान का समय निर्धारित है, वहां के लिए प्रचार भी शाम पांच बजे तक समाप्त हो जाएगा, जबकि जहां शाम चार बजे तक वोटिंग होगी, वहां प्रचार चार बजे थमेगा।
बिजली आपूर्ति के लिए कड़ी व्यवस्था
चुनाव के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बिजली विभाग ने कमर कस ली है। विभाग के सभी सात विद्युत प्रमंडल, जिसमें जमशेदपुर, मानगो, घाटशिला, आदित्यपुर, सरायकेला, चक्रधरपुर और चाईबासा शामिल हैं, की टीमें अलर्ट पर हैं। जमशेदपुर बिजली जीएम अजित कुमार सिंह ने कोल्हान क्षेत्र के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों में विशेष तैयारियों के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान ग्रामीण इलाकों और शहरी बूथों पर बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। किसी मेजर ब्रेकडाउन की स्थिति में तुरंत वैकल्पिक इंतजाम किए जाएंगे और वरीय अधिकारियों को जानकारी दी जाएगी। साथ ही, सभी कंट्रोल रूम को भी एक्टिव रखा गया है ताकि किसी भी स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विशेष प्रबंध
चुनाव के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी पूरी तैयारी कर ली है। सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने बताया कि सभी बूथों पर स्वास्थ्यकर्मी तैनात रहेंगे। विभाग ने एक टीम गठित की है, जिसमें एएनएम, सहिया और एमपीडब्ल्यू को नियुक्त किया गया है। इनके पास मेडिकल किट होगी ताकि प्राथमिक उपचार तुरंत किया जा सके। सभी क्लस्टर बूथों पर डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम तैनात रहेगी, जबकि निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों पर एंबुलेंस और डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे।
विभाग ने स्वास्थ्यकर्मियों को ट्रेनिंग देकर प्राथमिक उपचार और आपात स्थिति में प्रतिक्रिया के लिए तैयार किया है। मेडिकल किट्स उपलब्ध कराई जा रही हैं ताकि किसी भी दुर्घटना या स्वास्थ्य समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके।