मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सादात अनवर ने अबुआ आवास, मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की गुरुवार को गहन समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने योजनाओं की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
योजनाओं की स्वीकृति में तेजी लाने के निर्देश
डीडीसी ने पुरानी योजनाओं, मानव दिवस सृजन और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन (एनआरएम) के तहत चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को अधिक से अधिक योजनाओं की स्वीकृति देने और काम में तेजी लाने का निर्देश दिया।
योजनाओं की धीमी प्रगति पर लगाई फटकार
प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य योजनाओं की धीमी प्रगति पर डीडीसी ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों और प्रधानमंत्री आवास योजना के समन्वयकों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि काम में सुधार नहीं हुआ, तो संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
साप्ताहिक समीक्षा के निर्देश
डीडीसी ने हर सप्ताह गूगल मीट के माध्यम से योजनाओं की समीक्षा करने और 15 दिनों बाद पुनः बैठक कर प्रगति की समीक्षा करने की बात कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि योजनाओं में सुधार न होने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।