HomeधनबादDhanbadDhanbad: बाजार शाखा की वसूली में लापरवाही पर नगर आयुक्त ने जताई...

Dhanbad: बाजार शाखा की वसूली में लापरवाही पर नगर आयुक्त ने जताई नाराजगी, बकायेदारों की दुकानें सील करने का आदेश

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: नगर निगम कार्यालय में गुरुवार को नगर आयुक्त रविराज शर्मा की अध्यक्षता में बाजार शाखा (म्युनिसिपल शॉप रेंट) से जुड़ी समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में हीरापुर हटिया, पार्क मार्केट, पुराना बाजार, सिंदरी शहरपूरा मार्केट और कतरास स्थित दुकानों से किराए की वसूली में भारी कमी को लेकर नाराजगी जताई गई।

नगर आयुक्त ने वसूली में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि जिन दुकानदारों ने पांच साल या उससे अधिक समय से किराया जमा नहीं किया है, उनकी दुकानें सील की जाएं। जिन दुकानदारों को नोटिस जारी करने के बाद भी किराया नहीं मिला है, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।

साथ ही, सैराट की बंदोबस्ती से जुड़ी राशि जमा न करने वाले बंदोबस्तीधारकों को भी नोटिस जारी कर वसूली करने के निर्देश दिए गए हैं।

बकायेदारों की सूची:

मायावती देवी (दुकान नंबर 59) – ₹59,000

बृजभूषण सिंह (पक्का दुकान नंबर 11) – ₹2,45,000

अवधेश प्रसाद शर्मा (पक्का दुकान नंबर 70) – ₹25,000

मोस्मात मनोरमा देवी (जेनरल शॉप 19) – ₹43,520

मुरलीधर शाह (जेनरल शॉप 17) – ₹32,640

लखन साहू (जेनरल शॉप 26) – ₹37,400

चौधरी साव (जेनरल शॉप 40) – ₹34,515

अर्जुन प्रसाद (जेनरल शॉप 48) – ₹27,875

अब्दुल रजाक (जेनरल शॉप 50) – ₹3,82,800

नगर आयुक्त ने अधिकारियों को वसूली अभियान में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि बकायेदारों के खिलाफ तय नियमों के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि निगम की राजस्व स्थिति बेहतर हो सके।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular