धनबाद उपायुक्त ने सदर अस्पताल परिसर का किया निरीक्षण, दिए आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने के निर्देश

KK Sagar
2 Min Read

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने सदर अस्पताल के पूरे परिसर का प्रस्तावित प्लान के अनुसार निरीक्षण किया।

नए भवन निर्माण की दिशा

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने ओपीडी भवन निर्माण, बाउंड्री निर्माण, इमरजेंसी एरिया, वेटिंग एरिया, शेड निर्माण, ओपीडी पार्किंग, शौचालय, अप्रोच रोड और पाथवे निर्माण की स्थिति का भौतिक परीक्षण किया। उन्होंने पुराने और अनुपयोगी भवनों को खाली कराकर तोड़ने के निर्देश भी दिए।

सुविधाओं का विस्तार

उपायुक्त ने अस्पताल के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर, दोपहिया व चारपहिया वाहन पार्किंग, प्रतीक्षालय, पेयजल की व्यवस्था, एमटिसी वार्ड, डायलिसिस केंद्र में एक तल और बढ़ाने, किचन निर्माण, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड तथा जांच घर, प्रशिक्षण केंद्र निर्माण जैसे कार्यों को जल्द पूरा करने पर बल दिया।

अलग-अलग विभागों का निरीक्षण

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने स्टाफ क्वार्टर एरिया, पीसी एंड पीएनडीटी कार्यालय, एनसीडी कार्यालय, फूड एंड ड्रग कंट्रोल कार्यालय, पैथोलॉजी लैब और पंचकर्मा भवन का भी जायजा लिया। उन्होंने प्रस्तावित प्लान के अनुसार भवन निर्माण, मरम्मती और पुराने भवन तोड़ने संबंधी निर्देश दिए।

अधिकारियों की मौजूदगी

निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन आलोक विश्वकर्मा, सदर उपाधीक्षक संजीव प्रसाद, भवन प्रमंडल के सहायक अभियंता, डीएमएफटी टीम समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जनसुविधा को प्राथमिकता

उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि सभी निर्माण कार्य जनसुविधा को प्राथमिकता देते हुए तय समय सीमा में पूरे किए जाएं।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....