HomeELECTIONDhanbad उपायुक्त ने कि मतदान केंद्रों की तैयारी की समीक्षा बैठक :...

Dhanbad उपायुक्त ने कि मतदान केंद्रों की तैयारी की समीक्षा बैठक : दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए टोटो की संख्या का आकलन के निर्देश

Dhanbad जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार आज दिनांक 11 मई 2024 को प्रखंड विकास पदाधिकारी बलियापुर राजेश कुमार सिन्हा के द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त सभी बीएलओ सुपरवाइजर के साथ मतदान केंद्र स्तर पर की जा रही तैयारी की समीक्षा की गई।

बैठक में सर्वप्रथम बीएलओ द्वारा मतदाताओं के घर-घर जाकर वितरित की जा रही मतदाता सूचना पर्ची वितरण की अद्यतन स्थिति की मतदान केंद्रवार समीक्षा की गई। बीएलओ द्वारा किए जा रहे हैं वोटर स्लिप वितरण को निर्धारित समय पर पूरा करने एवं वितरण कार्य का गहन अनुश्रवण करने हेतु सभी पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया गया। बलियापुर प्रखंड अंतर्गत चिन्हित पांच इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रतिनियुक्ति प्रभारी पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बीएलओ द्वारा तैयार किए गए एएसडी की मतदान केंद्रवार सूची निश्चित रूप में कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया। मतदान दिवस के दिन दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए टोटो की संख्या का आकलन कर वैसे मतदाताओं की सूची अविलंब कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

पीडब्लूडी वोटरों के लिए मतदान केंद्र पर उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाएं अंतर्गत व्हीलचेयर इत्यादि की उपलब्धता एवं आवश्यकता से संबंधित निर्देश सभी बीएलओ पर्यवेक्षकों को दिया गया। बैठक में सभी बीएलओ सुपरवाइजर उपलब्ध रहे।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular