Dhanbad में लोकसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चूका है। जिले के विभिन्न बूथों पर लोग मतदान करने बढ़ चढ़ कर पहुँच रहें हैं। स्वच्छ सुरक्षित वातावरण में मतदान कराने को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी है वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी माधवी मिश्रा के द्वारा बूथों पर कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है।

बता दें कि वेब कास्टिंग कंट्रोल रूम से सभी मतदान केंद्रों पर नजर रखी जा रही है।
बता दें कि धनबाद में वोटिंग शुरू हो चुकी है। इस बाबत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी से अपील की है कि आप भी अपने बूथ पर जाएं और मतदान करें। शाम 5 बजे तक मतदान चलेगी। आज दिन भर मतदाता करें मतदान, और सशक्त लोकतन्त्र का निर्माण करें।
