Homeधनबादपान की गुमटी से शराब की बिक्री : धनबाद उत्पाद टीम ने...

पान की गुमटी से शराब की बिक्री : धनबाद उत्पाद टीम ने विदेशी शराब के साथ 3 को किया गिरफ्तार

Dhanbad में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार मादक पदार्थ की तस्करी पर उत्पाद टीम छापेमारी कर पकड़ रही है। इसी क्रम में प्राप्त शिकायत के आधार पर बीते संध्या उत्पाद टीम तथा प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी ने Dhanbad के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर कई लीटर विदेशी शराब की बोतले जब्त की है।

जानकारी के अनुसार Dhanbad के हीरापुर से एक पान की गुमटी से 16 बोतल निप (180 ml×16=2.88 लीटर), कतरास थाना क्षेत्र के कांको मोड़ के एक होटल से 2 पेटी बीयर (650 ml×24=15.6 लीटर) एवं बलियापुर थाना क्षेत्र के आमटाल के ठेला से 20 नीप (180ml×20=3.6 लीटर) कुल विदेशी शराब कुल – 6.48 लीटरबीयर 15.6 लीटर जप्त किया गया।

वहीं मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिस पर उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

छापामारी में अवर निरीक्षक उत्पाद सदर, जितेंद्र कुमार, झरिया अंचल अवर निरीक्षक, जोय हेंब्रम, अवर निरीक्षक श्वेता कुमारी, अवर निरीक्षक अमित कुमार, अवर निरीक्षक कुलदीप कुमार अभियान में शामिल थे।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular