मतदान केंद्र पर पहुंचने वाला हर वोटर से कराए वोटिंग Dhanbad उपायुक्त

KK Sagar
3 Min Read

Dhanbad जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर आज सभी विधानसभा के एआरओ, एईआरओ, सिविल सर्जन, डीटीओ सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मतदान को सुचारू रूप से एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि 25 मई को सभी मतदान केंद्रों में निर्धारित समय, सुबह 7 बजे से, मतदान शुरू कराना है। मतदान केंद्र पहुंचने वाला हर वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करें, यह सुनिश्चित करना है।

वही गर्मी को देखते हुए उन्होंने सिविल सर्जन को फूल प्रूफ मेडिकल प्लान बनाने के सथ सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 24 एवं 25 मई को चिकित्सक, नर्स को आवश्यक दवाइयों के स्टॉक के सथ मौजूद रहने का निर्देश दिया। साथ ही 24 मई को, डिस्पैच के दिन, कृषि बाजार समिति, धनबाद पॉलिटेक्निक तथा निरसा पॉलिटेक्निक के डिस्पैच सेंटर तथा 25 मई को कृषि बाजार समिति के रिसीविंग सेंटर में पर्याप्त संख्या में चिकित्सक व मेडिकल टीम की उपलब्धता रखने का निर्देश दिया।

बैठक में रिसीविंग प्लान, व्हीकल प्लान, महिला मतदान कर्मियों के आवासन, पर्दानशीन बूथ, रिजर्व पोलिंग पदाधिकारी, मतदान केंद्रों में पानी – बिजली सहित सभी बुनियादी सुविधाएं, मतदाताओं के लिए सेल्फी पाइंट, प्रखंड वार कोर टीम का गठन सहित अन्य बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए।

इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने, मतदान की गति धीमी नहीं होने देने, मतदान केंद्र में वोटर के अलावा किसी अन्य को अंदर नहीं जाने देने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त माधवी मिश्रा, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, सिंदरी के एआरओ सह अपर समाहर्ता विनोद कुमार, झरिया की एआरओ सह एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, धनबाद के एआरओ सह अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, निरसा के एआरओ सह एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, टुंडी के एआरओ सह डीसीएलआर संतोष गुप्ता, बाघमारा के एआरओ सह निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा, सिविल सर्जन डॉक्टर चंद्रभानु प्रतापन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला के अलावा सभी विधानसभा के एईआरओ उपस्थित थे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....